DIGITAL DARIYA
1,000.00पिछले कुछ वर्षों में सोशल मीडिया ने सरकार और जनता को संवाद का एक नया मंच दिया है। जनता और प्रशासन के बीच निकटता, स्थिरता और संवाद स्थापित करने तथा प्रशासनिक कार्यों को गति देने में सोशल मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस पुस्तक को पढ़ते समय पाठक को यह महसूस होता है कि लेखक ने बड़ी मेहनत से संचार के इतिहास की रूपरेखा तैयार करते हुए उसके वर्तमान की चर्चा की है और उसके भविष्य का भी रेखांकन किया है। जहां एक ओर पाठक को संचार साधनों की विशालता का अनुभव होता है, वहीं दूसरी ओर उसे यह भी अनुभव होता है कि किस प्रकार संपूर्ण प्रचार तंत्र और नया मीडिया उसकी उंगलियों पर सिमट गया है।